Ravi Shastri challanges England Team over pitch Controvercy. He says "My philosophy is very simple. In your country, I don't ask questions. In my country, you don't ask. I said to groundsmen, 'Leave it, and don't take anything off'," Shastri said during a media conference on Wednesday.
शास्त्री ने अंग्रेजों को दी खुली चुनौती, बोले- भारत आने पर तैयार रहना तुम लोग |टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि भारतीय टीम शिकायत करने में विश्वास नहीं रखती है। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की कड़ी सीरीज के दौरान भी विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम अपने प्रदर्शन के लिए कठिन परिस्थितियों का बहाना नहीं बनाएगी। शास्त्री ने कहा, 'मेरा सिद्वांत साफ है, आपके देश में मैं सवाल नहीं करता और मेरे देश में आप सवाल नहीं करना।